

छत्तीसगढ़ रायपुर , ACB निरीक्षक ने पहले पत्नी के रहते हुए फर्जी दस्तवेज जमा कर दूसरी शादी राचा ली ..गायत्री मंदिर में फर्जी दस्तावेज जमा कर एसीबी निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार नंदे ने दूसरी शादी कर ली है …….. जिसके बाद पहली पत्नी ने मुख्यमंत्री को आवेदन देकर एसीबी निरीक्षक पर कार्यवाही की माँग की है..
एसीबी निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार नंदे की पहली पत्नी पुसौर रायगढ़ की रहने वाली है जिसके रहते हुए एसीबी निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार नंदे ने दूसरी शादी रायगढ़ के गायत्री मंदिर में गलत तरीके से फर्जी दस्तावेज जमा कर के की है .. जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री,उप मुख्यमंत्री अरूण साव से परिवार और स्वयं उसकी पहली पत्नी ने करते हुए उक्त निरीक्षक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है। बता दे की उक्त निरीक्षक के खिलाफ न्यायालय में 498 का मामला चल रहा है, और निरीक्षक अभी जमानत पर हैं। जिस महिला से एसीबी निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार नंदे से दूसरी शादी कि है वह महिला रायगढ़ की रहने वाली है और तालाक सुधा है उस महिला का पहला पति रायगढ़ में शिक्षक है।
जब पहली पत्नी से तालाक नहीं हुआ है तो दूसरी शादी कोई कैसे कर सकता है ? क्या यह कानून की धज्जियां उड़ाना नही कहलायेगा ? हिन्दू विवाह अधिनियम में यह अपराध माना गया है।
498 दहेज प्रताड़ना मामले में जमानत पर रहते हुए, फेंक दस्तावेज मंदिर समिति में जमा कर करके, साक्ष्यों को छिपाकर दूसरी शादी करना यह एक और अपराध है … एसीबी निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार नंदे की पहली पत्नी ने धोखाधड़ी, 494,495 ये सब धाराओं में कार्यवाही की माँग की है साथ ही एसीबी निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार नंदे को विभाग से बर्खास्त करने की अपील भी की है।

