Drishyam 2 फिल्म ने तोड़े रिकॉर्ड !
ओपनिंग डे पर शानदार प्रदर्शन करने वाली 'दृश्यम 2' ने शनिवार को भी बॉक्स ऑफिस पर दम दिखाया है. ऐसे में 'दृश्यम 2' की दो
PUBLISHED BY -LISHA DHIGE
Drishyam 2 Box Office : हिंदी सिनेमा के दमदार अभिनेता अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दृश्यम 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अजय की ‘दृश्यम 2’ को क्रिटिक्स और लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आलम यह है कि ‘दृश्यम 2’ ने दो दिनों में ही साबित कर दिया है कि यह फिल्म इस साल की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो जाएगी। इसी बीच हम आपको दूसरे दिन यानी शनिवार को ‘दृश्यम 2’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं।
Hindi cinema’s strong actor Ajay Devgan’s most awaited film ‘Drishyam 2’ has been released in theatres. Ajay’s ‘Drishyam 2’ is getting good response from the critics and audience. Alam is that ‘Drishyam 2’ has proved in two days that this film will be included in the list of superhit films of this year. Meanwhile, we are going to tell you about the box office collection of ‘Drishyam 2’ on the second day i.e. Saturday.
शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर ‘दृश्यम 2’ ने किया कमाल
कमाल की एडवांस बुकिंग के चलते ‘दृश्यम 2’ ने शनिवार यानी रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘दृश्यम 2’ की कमाई में पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जिसकी वजह से अभिनेता अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन 21.59 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद ‘दृश्यम 2’ इस साल की दूसरी ऐसी हिंदी फिल्म बन गई है, जिसने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि डायरेक्टर अभिषेक पाठक की ‘दृश्यम 2’ पहले वीकेंड पर 45-50 करोड़ का बिजनेस कर सकती है।
Due to amazing advance booking, ‘Drishyam 2’ has rocked the box office on Saturday i.e. the second day of its release. According to trade analyst Taran Adarsh, the earnings of ‘Drishyam 2’ have increased by 40 percent on the second day as compared to the first day. Because of which actor Ajay Devgan’s ‘Drishyam 2’ has earned a record breaking amount of 21.59 crores on the second day at the box office.After the film ‘Brahmastra’, ‘Drishyam 2’ has become the second such Hindi film of this year, which has collected more than 20 crores at the box office on the second day of its release. Now it is being speculated that director Abhishek Pathak’s ‘Drishyam 2’ can do business of 45-50 crores on the first weekend.
दो दिन में ‘दृश्यम 2’ ने कमाए इतने करोड़
ओपनिंग डे पर शानदार प्रदर्शन करने वाली ‘दृश्यम 2’ ने शनिवार को भी बॉक्स ऑफिस पर दम दिखाया है. ऐसे में ‘दृश्यम 2’ की दो दिनों की कुल कमाई पर गौर करें तो आंकड़े काफी प्रभावशाली हैं। दरअसल, रिलीज के पहले दिन ‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वहीं अजय देवगन की इस फिल्म ने दूसरे दिन करीब 20-21 करोड़ की कमाई की है. ऐसे में अब सस्पेंस थ्रिलर ‘दृश्यम 2’ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 36.97 करोड़ के पार हो गया है।’
Drishyam 2′, which performed brilliantly on the opening day, has also shown strength at the box office on Saturday. In such a situation, if we look at the total earnings of two days of ‘Drishyam 2’, then the figures are quite impressive. Actually, on the first day of release, ‘Drishyam 2’ has collected more than 15 crores at the box office. On the other hand, this film of Ajay Devgan has earned around 20-21 crores on the second day. In such a situation, now the total box office collection of suspense thriller ‘Drishyam 2’ has crossed 36.97 crores.