खरीदो अगले हफ्ते लांच होने वाली ये शानदार कारे…
खरीदने की कर लो तैयारी, अगले हफ्ते लॉन्च होगी मारुति, टाटा और टोयोटा की ये गाड़ियां
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
26 सितंबर को त्योहारी सीजन नवरात्रि शुरू होने के साथ ही हम कई नए वाहन लॉन्च होते देखेंगे। इस महीने के आखिरी हफ्ते में मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा, टाटा टियागो इलेक्ट्रिक हैचबैक और टोयोटा की फ्लेक्स-फ्यूल कैमरी इन तीनों वाहनों को लॉन्च करने जा रही है। हम आपको इन तीनों गाड़ियों के बारे में जानकारी देंगे.
मारुति ग्रैंड विटारा
नई मारुति ग्रैंड विटारा एसयूवी की कीमत की घोषणा इस महीने के अंत में की जाएगी। बाजार में आने से पहले ही वाहन को 55,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है और कुछ वेरिएंट पर प्रतीक्षा अवधि 5.5 महीने तक बढ़ गई है। ग्रैंड विटारा 6 ट्रिम्स – सिग्मा, डेल्टा, जेटा, अल्फा, जेटा+ और अल्फा+ में आएगी। यह भारत में मारुति का पहला हाइब्रिड वाहन होगा। Toyota Hyryrder की तरह, नई मारुति एसयूवी 103bhp, 1.5L पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और 114bhp, 1.5L मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्पों के साथ आएगी।
टाटा टियागो ईवी
टाटा मोटर्स 28 सितंबर 2022 को देश में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार पेश करने जा रही है। लगभग 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत के साथ, यह भारत में सबसे सस्ती ईवी हो सकती है। यह हैचबैक एडजस्टेबल रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम (तीन मोड) और क्रूज कंट्रोल के साथ आएगी। इसके ज्यादातर फीचर्स और डिजाइन एलिमेंट स्टैंडर्ड Tiago के जैसे ही होंगे। हालांकि, इसमें कुछ इलेक्ट्रिक वाहनों के मामले में कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे।
टोयोटा केमरी फ्लेक्स-फ्यूल
टोयोटा कैमरी फ्लेक्स-फ्यूल कार 28 सितंबर 2022 को पेश होने जा रही है। फिलहाल इस गाड़ी के स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि पेट्रोल में एथेनॉल या मेथनॉल मिलाकर जब कोई नया ईंधन बनाया जाता है तो उसे फ्लेक्स फ्यूल कहते हैं। जिन वाहनों में फ्लेक्सी इंजन होगा उनमें हम एक ही फ्यूल टैंक में दो तरह के फ्यूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।