Pakistan Floods: बाढ़ ने ली अब तक 937 जान…
Pakistan Floods: पाकिस्तान में बाढ़ ने ली अब तक 937 जान, राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
पाकिस्तान में बाढ़: पाकिस्तान सरकार ने देश में बारिश के कारण आई बाढ़ में 343 बच्चों सहित 937 लोगों के मारे जाने और कम से कम 30 मिलियन लोगों के बेघर होने के बाद राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के मुताबिक, सिंध प्रांत में 14 जून से अब तक 306 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा प्रभावित सिंध और बलूचिस्तान प्रांतों में क्रमश: 784 फीसदी और 496 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है।

मौजूदा मानसून के मौसम में बलूचिस्तान में 234 लोगों की मौत हुई, जबकि खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब प्रांतों में क्रमश: 185 और 165 लोगों की जान चली गई। जबकि पीओके में 37 और गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में नौ लोगों की मौत हुई है।

पाकिस्तान में अगस्त में 166.8 मिमी बारिश हुई, जो इस दौरान 48 मिमी की औसत बारिश से 241 प्रतिशत अधिक है। बारिश में असामान्य वृद्धि के कारण पाकिस्तान के दक्षिणी हिस्से में अचानक बाढ़ आ गई, जिसके कारण सिंध के 23 जिलों को पहले ही ‘आपदा प्रभावित’ घोषित किया जा चुका है।
पाकिस्तान को सऊदी का सहारा, निवेश करेगा एक अरब डॉलर

नकदी की तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए सऊदी अरब एक अरब डॉलर का निवेश करके देश का समर्थन करेगा। सऊदी विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी से फोन पर हुई बातचीत में यह जानकारी दी. बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने अपने देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।