RJD विधायक दल का नेता बने तेजस्वी यादव, चुनावी हार पर बैठक में सामने आए अहम कारण

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी एक बार फिर तेजस्वी यादव को मिलने जा रही है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक दल की बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया। यह बैठक तेजस्वी यादव के आवास पर आयोजित हुई, जिसमें निर्वाचित विधायकों के साथ लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, मीसा भारती सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। हालांकि, लालू प्रसाद और राबड़ी देवी बैठक समाप्त होने से पहले ही बाहर निकल गए।
बैठक में विधानसभा चुनाव में मिली हार के कारणों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। पार्टी ने इस हार के पीछे चुनाव आयोग के “पक्षपातपूर्ण रवैये” और “EVM हैकिंग” को प्रमुख वजह बताया। सीमांचल क्षेत्र में पार्टी के कमजोर प्रदर्शन, ओवैसी की सफलता और मुस्लिम मतदाताओं के दूर होने के मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव भी मौजूद रहे।
रोहिणी आचार्य के विवाद पर चर्चा नहीं
बैठक में रोहिणी आचार्य से जुड़े विवाद पर कोई चर्चा नहीं हुई। उल्लेखनीय है कि चुनाव परिणामों के बाद लालू प्रसाद के घर में मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं। लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने आरोप लगाया था कि उन्हें घर से निकाल दिया गया। उन्होंने कहा कि हार की जिम्मेदारी को लेकर उनकी तेजस्वी यादव से बहस हुई, साथ ही उन्होंने तेजस्वी के करीबी संजय यादव और रमीज पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।







