दिल्ली ब्लास्ट की जांच तेज़, पाकिस्तान में मचा हड़कंप — पाक पत्रकार बोलीं, “सरकार डरी हुई है

दिल्ली में सोमवार शाम हुए धमाके की जांच तेज़ी से जारी है। जांच एजेंसियां हर कड़ी को जोड़ने में जुटी हैं। हालांकि भारत सरकार या किसी भी एजेंसी ने अभी तक पाकिस्तान का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया है, लेकिन पाकिस्तान में पहले से ही घबराहट का माहौल है। पाकिस्तानी मीडिया चैनल्स लगातार सफाई देते नज़र आ रहे हैं कि इस हमले में उनका कोई हाथ नहीं है।
“पाकिस्तान सरकार डरी हुई है” – पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी
पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी ने कहा कि दिल्ली धमाकों के बाद पाकिस्तान सरकार डरी हुई है। उन्होंने बताया कि इस वक्त पाकिस्तान को डर है कि भारत जांच के बाद सीधे तौर पर उसे जिम्मेदार ठहरा सकता है। आरजू ने कहा – “दिल्ली अटैक के बाद हालात बिगड़ते दिख रहे हैं। भारत की तरफ से भले अभी कुछ नहीं कहा गया हो, लेकिन अगर कोई सबूत सामने आया तो पाकिस्तान पर उंगली उठ सकती है। पाकिस्तान की सरकार इस वक्त खौफ में है कि कहीं भारत फिर उसका नाम न ले ले।”
अब तक अफसोस नहीं जताया पाकिस्तान ने
काजमी ने पाकिस्तान सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब तक पाकिस्तान की ओर से दिल्ली धमाकों पर अफसोस या संवेदना व्यक्त नहीं की गई है। उन्होंने कहा – “पाकिस्तान के प्रधानमंत्री या सरकार को फौरन इस हमले की निंदा करनी चाहिए थी। जब तक आप यह नहीं जताते कि आप निर्दोष हैं और ऐसी घटनाओं से दुखी हैं, तब तक दुनिया में गलत संदेश जाता है।”
अन्य पाक पत्रकारों की प्रतिक्रियाएँ
पाकिस्तानी पत्रकार आलिया ने कहा कि जब पाकिस्तान में कोई वारदात होती है, तो वहां की सरकार भारत पर आरोप लगाती है, इसलिए भारत द्वारा पाकिस्तान पर शक जताना स्वाभाविक है। वहीं, पत्रकार साबिर शाकिर ने कहा कि दिल्ली धमाकों का इल्ज़ाम पाकिस्तान पर आने की संभावना है।
भारत की सख्ती से डरा पाकिस्तान
ब्लास्ट के बाद पाकिस्तान में डर की एक बड़ी वजह भारत का सख्त रुख भी है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने स्पष्ट कर दिया था कि अब किसी भी आतंकी हमले को सीधे भारत पर हमला माना जाएगा और उसका जवाब दिया जाएगा। यही कारण है कि पाकिस्तानी मीडिया और विशेषज्ञों में घबराहट फैली हुई है।
सीमा पर बढ़ी सैन्य गतिविधि से भी चिंता
पाकिस्तान की चिंता इसलिए भी बढ़ी है क्योंकि भारत की सीमा पर बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास चल रहे हैं। जैसलमेर से लेकर सरक्रीक तक ‘ऑपरेशन त्रिशूल’ के तहत युद्ध अभ्यास जारी है। आज ‘मरु ज्वाला’ अभ्यास में टैंक और अपाचे हेलीकॉप्टर दुश्मन के ठिकानों पर हमले का अभ्यास कर रहे हैं। कल ‘अखंड प्रहार’ के तहत हाईवे लैंडिंग और ड्रोन हमले की तैयारी है।
पीएम मोदी का सख्त संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कहा है कि दिल्ली धमाके की साजिश रचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उनका यह बयान बताता है कि सरकार इस मामले में कोई नरमी बरतने के मूड में नहीं है।







