ट्रंप ने दी चेतावनी: हमास जल्द माने शांति योजना, वरना गाजा में बढ़ेगी तबाही

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को एक बार फिर फलस्तीन के गाजा क्षेत्र में सक्रिय हमास को सख्त चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि हमास को जल्द से जल्द कदम उठाकर इजरायल के साथ शांति समझौते पर सहमत होना चाहिए, अन्यथा गाजा में और विनाशकारी स्थिति देखने को मिल सकती है।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर लिखा, “हमास को तुरंत कदम उठाना होगा, वरना सारे दांव बेकार चले जाएंगे। अब मैं किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं करूंगा।” उन्होंने कहा कि इस योजना को हमास को स्वीकार करना चाहिए और इसे जल्द पूरा किया जाना चाहिए।
इजरायल की सराहना की
अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजरायल की भी सराहना की कि उसने बंधकों की रिहाई और शांति समझौते को मौका देने के लिए बमबारी अस्थायी रूप से रोक दी है। हालांकि, नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, इजरायल ने रातभर गाजा शहर पर कई हमले किए।
‘कोई भी देरी बर्दाश्त नहीं’
सूत्रों के मुताबिक, ट्रंप के एक वरिष्ठ दूत मिस्र रवाना हुए हैं ताकि बंधकों की रिहाई की प्रक्रिया और समझौते के विवरण को अंतिम रूप दिया जा सके। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि जेरेड कुशनर और ट्रंप के मध्य पूर्व दूत स्टीव विटकॉफ इस मिशन का हिस्सा हैं। उनका उद्देश्य इजरायल और हमास के बीच संघर्ष समाप्त कर अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा प्रस्तावित शांति समझौते पर चर्चा करना है।
हमास ने दिखाई सकारात्मकता
इस बीच, फलस्तीन में हमास समूह ने दो साल से जारी युद्ध को समाप्त करने वाली योजना पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। हमास ने कहा है कि वह सभी बंधकों को रिहा करने और समझौते के बिंदुओं पर बातचीत के लिए तैयार है।
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इसके जवाब में इजरायल से युद्धग्रस्त क्षेत्र में बमबारी रोकने का आह्वान किया है। हालांकि, इजरायली सेना का कहना है कि उसके सैनिक अभी भी गाजा में सक्रिय हैं।