भारत-पाकिस्तान मैच से पहले हैंडशेक विवाद गरमाया

एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में आज भारत और पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। क्रिकेट रणनीतियों से ज्यादा इस समय मैदान के बाहर “हैंडशेक विवाद” चर्चा में है। दरअसल, पिछली भिड़ंत के बाद भारतीय खिलाड़ियों द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी में शिकायत की थी।
इस विवाद पर पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और पूर्व क्रिकेटर निखिल चोपड़ा ने एक टीवी चैनल पर अपनी राय रखी।
अजहरुद्दीन ने कहा कि हाथ मिलाने में कोई बुराई नहीं है और खेल को विरोध का मंच नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर विरोध में खेलना है तो खेलने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि आईसीसी इवेंट और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट पूरे मन और तीव्रता से खेलने के लिए होते हैं।
वहीं, निखिल चोपड़ा ने अलग नजरिया पेश किया। उन्होंने कहा कि शायद मैच के दौरान कोई वर्बल स्पैट (कहा-सुनी) हुई होगी, जिसकी वजह से खिलाड़ियों ने हाथ मिलाने से इनकार किया। चोपड़ा ने कहा कि इस तरह की घटनाएं खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति पर असर डालती हैं और आईसीसी टूर्नामेंट में विरोध से पेनल्टी तक लग सकती है। उन्होंने इसे फिल्मी अंदाज में बयान करते हुए कहा- “पिक्चर अभी बाकी है।”
भारत-पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं होती, इसलिए आईसीसी और एशिया कप ही दोनों टीमों को आमने-सामने लाते हैं। ऐसे में फैंस को सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि भावनाओं, तनाव और ड्रामे से भरा एक और रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।