
नई दिल्ली। लिवरपूल में चल रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत की महिला बॉक्सर जैस्मिन लेंबोरिया ने इतिहास रच दिया है। जैस्मिन ने 57 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर भारत को इस टूर्नामेंट का पहला स्वर्ण पदक दिलाया। फाइनल में उनका सामना पोलैंड की बॉक्सर और पेरिस ओलंपिक 2024 की सिल्वर मेडलिस्ट जूलिया सेरेमेटा से हुआ, जहां उन्होंने 4-1 के अंतर से शानदार जीत दर्ज की।
पहले राउंड में जैस्मिन दबाव में नजर आईं, लेकिन दूसरे राउंड से उन्होंने शानदार वापसी की और मुकाबले को अपने नाम किया। जीत के बाद उन्होंने कहा “मैं इस एहसास को बयां नहीं कर सकती, वर्ल्ड चैंपियन बनकर बहुत खुश हूं। पेरिस ओलंपिक में जल्दी बाहर होने के बाद मैंने अपनी तकनीक पर शारीरिक और मानसिक रूप से काम किया। यह एक साल की कड़ी मेहनत का नतीजा है।”
इसी चैंपियनशिप में पूजा रानी ने 80 किलोग्राम कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता, जबकि नुपुर ने इसी वर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया।