राष्ट्रीय
कर्नाटक में गणेश विसर्जन जुलूस में दर्दनाक हादसा, 9 की मौत

कर्नाटक के हासन जिले के मोसाले होसाहल्ली गांव में शुक्रवार रात बड़ा हादसा हो गया। गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान एक ट्रक ने भीड़ को कुचल दिया, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना रात करीब 8:45 बजे हुई।
पुलिस के अनुसार, ज्यादातर मृतक युवा हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक अरकलागुडु की ओर से आ रहा था और भीड़ के पास पहुंचते ही चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। वहीं केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।