आगरा एमजी रोड पर जाम से राहत, ई-रिक्शा और ऑटो पर लगा बैन

नई दिल्ली । आगरा मेट्रो के निर्माण कार्यों के कारण शहर की लाइफलाइन कही जाने वाली एमजी रोड पर जाम की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर एमजी रोड पर ई-रिक्शा और ऑटो के संचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया।
बैठक में सड़क और फुटपाथ के चौड़ीकरण, सिटी बसों की संख्या बढ़ाने, वैकल्पिक मार्गों पर अतिक्रमण हटाने और वनवे सिस्टम लागू करने का निर्णय लिया गया। मेट्रो के निर्माण के चलते भगवान टॉकीज से अवंतीबाई चौराहे तक बैरिकेडिंग की गई है, जिससे वाहनों का आवागमन प्रभावित हो रहा है।
नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की टीम वैकल्पिक मार्गों के बारे में प्रचार-प्रसार करेगी और पीक आवर्स में मेट्रो वाहन नहीं चलेंगे। इसके अलावा, पार्किंग सुविधा बढ़ाने, सड़कों के गड्ढे भरने और नो-पार्किंग जोन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस ने बसई मंडी, ताज व्यू, फूल सैयद, पीडब्ल्यूडी, क्लब चौराहा, साईं का तकिया, एसबीआई, कलेक्ट्रेट, सुभाष पार्क, पुरानी मंडी और जीवनी मंडी सहित 10 चौराहों को नो-पार्किंग जोन घोषित किया है। इन क्षेत्रों में वाहन खड़ा पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
				






