
श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सरयू तट पर 2121 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ होग जिसमे प्रभु श्रीराम के वंशज कहे जाने वाले लगभग 10,000 रघुवंशी विभिन्न राज्यों से आकर आहुति डालेंगे। बता दे की इस आयोजन को भव्य स्वरूप देने के लिए करीब एक महीने से सरयू तट पर 60 एकड़ भूमि में हवन कुंड व टेंट सिटी बन रही है।








