Pakistan Economic Crisis 2023: क्या पाकिस्तान को दिवालिया होने से 1 आतंकवाद ही बचा सकता है??
Pakistan ने माना- देश हुआ दिवालिया, अब आतंकवाद का ही सहाराउन्होंने मान लिया है कि पाकिस्तान पूरी तरह से दिवालिया हो चुका है और हमारा मुकद्दर आतंकवाद बन गया है.
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
Table of Contents
Pakistan Economic Crisis : कर्ज पर कर्ज… कर्ज पर कर्ज… श्रीलंका के बाद यह पाकिस्तान के लिए एक कड़ी बना। पाकिस्तान के पास केवल ऋण समेकन से निपटने के लिए आतंकवाद का समर्थन है। यह कबूलनामा पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ का है। उन्होंने स्वीकार किया है कि पाकिस्तान पूरी तरह से दिवालिया हो चुका है और आतंकवाद हमारी नियति बन चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के नेता ही आतंकवाद लाए हैं।
रक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान
तत्कालीन रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शनिवार को सियालकोट में एक भाषण में कहा कि राजनेताओं और नौकरशाहों ने बहुत बड़ी गलती की है. पाकिस्तान पहले ही गुजर चुका है और हम एक दिवालिया देश में रह रहे हैं। Pakistan Economic Crisis 2023 उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की समस्याओं का समाधान आंतरिक स्तर पर ही हो सकता है क्योंकि आईएमएफ इसमें मदद नहीं कर सकता।
यह भी पढ़े – bulandchhattisgarh.com/11506/chatrapati-shivaji-maharaj/ Chatrapati Shivaji Maharaj: युवा मराठा समाज रायपुर में मना रही 393वीं जयंती…
आतंकवादियों का है सहारा
उन्होंने देश की वर्तमान स्थिति के लिए राजनेताओं, नौकरशाही और व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया। मंत्री (पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ) ने कहा कि पाकिस्तान के संविधान की बार-बार अनदेखी की गई है। Pakistan Economic Crisis 2023 करीब डेढ़ साल पहले देश में आतंकियों की तैनाती को लेकर खतरनाक खेल खेला जा रहा था।
इस वजह से आलोचकों को देश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। साथ ही उन्होंने कराची में पुलिस मुख्यालय पर आतंकी हमले को नाकाम करने के लिए पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की तारीफ की।
यह भी पढ़े – bulandhindustan.com/7513/budhaditya-yoga-2023/ Budhaditya Yoga 2023 : कुछ राशियों के जीवन में होगा बड़ा बदलाव !!
कर्ज तले दबते जा रहा है पाकिस्तान
आपको बता दें कि पाकिस्तान के हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। Pakistan Economic Crisis 2023 पाकिस्तान कर्ज के बोझ तले इतना दबा है कि अब कोई भी देश उसे कर्ज देने को तैयार नहीं है. आईएमएफ ने उन्हें कर्ज देने से इनकार कर दिया। ऐसे में पाकिस्तान के पास अब न तो पैसा है और न ही लेनदार…
यह भी पढ़े – bulandmedia.com/5942/hair-care-2023/ Hair Care 2023 : इन नेचुरल तरीकों से तुरंत रुक जायेगा बालों का झड़ना !!