Petrol Price Hike : बढ़े पेट्रोल के दाम, कल से लागू नई कीमतें !
PUBLISHED BY – LISHA DHIGE
Table of Contents
Petrol Price Hike : गरीबी रेखा पर पहुंच चुके भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। यहां दैनिक उपयोग की चीजों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच पेट्रोल और डीजल के दाम भी आसमान छू रहे हैं। पेट्रोल के दाम में एक-दो नहीं बल्कि 23 रुपए प्रतिदिन की बढ़ोतरी हुई है। इस भारी कीमत वृद्धि के बाद अब पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए 272 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं।
महंगाई की मार झेल रहे पाकिस्तानियों के लिए 16 फरवरी एक और बड़ी मुसीबत लेकर आया। एक ही दिन में पेट्रोल के दाम में 23 रुपये और डीजल के दाम में 17 रुपये की भारी बढ़ोतरी हुई है. हालांकि यह बढ़ोतरी 17 फरवरी से लागू होगी। इसी कारण पेट्रोल-डीजल पंपों पर लोगों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं।
इसे पढ़े : Petrol Diesel Prices: रातों-रात घट गए पेट्रोल के दाम…https://bulandchhattisgarh.com/11256/petrol-diesel-prices/
पेट्रोल से महंगा डीजल
पाकिस्तान में डीजल पेट्रोल से महंगा है।Petrol Price Hike पाकिस्तान में 17.20 रुपये की बढ़ोतरी के बाद एक लीटर डीजल की कीमत 280 रुपये हो गई है. इसके साथ ही मिट्टी के तेल या मिट्टी के तेल के दाम में 12.90 रुपये यानी करीब 13 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही केरोसिन भी 202.73 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
15 दिन में 58 रुपए की बढ़ोतरीPetrol Price Hike
पाकिस्तान की बदहाली का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 15 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 58 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. 15 दिन पहले भी एक दिन में 35 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी।
जरूर पढ़े : Indian Railways : रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला
https://bulandhindustan.com/6760/indian-railways/
क्यों बढ़ रहे दाम?
आतंक के दोस्त पाकिस्तान में इस समय विदेशी मुद्रा का भारी संकट है. हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि बंदरगाह पर पड़े माल को छुड़ाने के लिए भी विदेशी मुद्रा पाकिस्तान के पास नहीं है. यही वजह है कि पाकिस्तान पूरी तरह आईएमएफ से मदद को तरस रहा है. आईएमएफ से लोन लेने के अलावा पाकिस्तान के पास कोई रास्ता नहीं बचा है.
आईएमएफ ने भी कर्ज देने के लिए कड़ी शर्तें रखी हैं. ऐसे में पाकिस्तान में लगातार महंगाई मुंह फाड़ती जा रही है.