Pakistan Breaking News : पाकिस्तान में छाया आर्थिक संकट, कंगाली से गुजर रहा पाकिस्तान !
आतंकवाद का दोस्त कहा जाने वाला भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इन दिनों गरीबी की कगार पर पहुंच गया है. देश में आर्थिक संकट तेजी से गहराता जा रहा है।
PUBLISHED BY – LISHA DHGE
Table of Contents
Pakistan Breaking News : आतंकवाद का दोस्त कहा जाने वाला भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इन दिनों गरीबी की कगार पर पहुंच गया है. देश में आर्थिक संकट तेजी से गहराता जा रहा है। यही वजह है कि पाकिस्तान लगातार कई देशों और बैंकों से आर्थिक मदद की गुहार लगा रहा है.
इस बीच देश में लोगों की हालत भी खराब है। रोजमर्रा की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। कुछ दिन पहले पूरी दुनिया ने श्रीलंका में ऐसा ही हाल देखा था। Pakistan Breaking Newsयही स्थिति अब पाकिस्तान में भी देखने को मिल रही है। पाकिस्तान में एक लीटर दूध की कीमत 200 रुपए के पार पहुंच गई है। वहीं, चिकन के दामों की बात करें तो यह भी 780 रुपये किलो हुआ.
इसे पढ़े : Pakistan Breaking News : पाकिस्तानी हुऐ एक एक दाने – दाने के मोहताज़ !!
https://bulandmedia.com/5471/pakistan-breaking-news/
जानकारी के मुताबिक दूध में सीधे तौर पर 20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. उसके बाद ताजा दूध की कीमत बढ़कर 210 रुपये प्रति लीटर हो गई। इतना ही नहीं चिकन के दाम में भी दो दिन में 40 रुपये तक की तेजी देखने को मिली. और हड्डी समेत चिकन की कीमत में इजाफे के बाद ये 1100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच चुकी है.
और महंगा होगा दूध
जानकारी के मुताबिक कीमतें अभी स्थिर नहीं हुई हैं। आगे और विस्तार की संभावना है। कराची मिल्क रिटेलर्स एसोसिएशन के वहीद गद्दी के मुताबिक कीमतों में बढ़ोतरी के बाद फिलहाल 1,000 से ज्यादा दूध रिटेलर्स बेच रहे हैं। अगर यही हाल रहा तो बहुत जल्द दूध के दाम में 10 से 20 रुपए तक की बढ़ोतरी संभव है।
इसी तरह पोल्ट्री होलसेलर्स एसोसिएशन के कमल अख्तर के मुताबिक जिंदा मुर्गे के दाम में 100 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. जो 600 रुपए तक बिकता था, वह अब 700 रुपए किलो तक बिक रहा है।
जरूर पड़े : Pakistan Economic Crisis : पाकिस्तान और IMF के बीच बेलआउट डील फेल
https://bulandhindustan.com/7352/pakistan-economic-crisis/
इस वजह से आ रहे उछाल
पाकिस्तान में दैनिक मामलों में उछाल के पीछे मुख्य कारण यह बताया जाता है कि आईएमएफ और पाकिस्तान सरकार के बीच बातचीत स्पष्ट नहीं है और गतिरोध है। इसके अलावा, पाकिस्तान में पिछले साल आई बाढ़ से देश अभी तक उबर नहीं पाया है। शाहबाज सरकार ऐसा करने में लगातार विफल रही है। इस बाढ़ में लगभग 20 मिलियन घर नष्ट हो गए जबकि इस बाढ़ में आधिकारिक रूप से 1739 लोगों की जान चली गई। तब से केमिस्टों की कीमतें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं।