सी वी रमन और नंदकुमार विश्वविद्यालय का एमओयू …
सी वी रमन और नंदकुमार विश्वविद्यालय का एमओयू
PUBLISHED BY-PIYUSH NAYAK
बिलासपुर। डॉ. सी. व्ही. रमन विश्वविद्यालय एवं शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के बीच एमओयू किया गया है। यह एमओयू अकादमी गतिविधि, शोध गतिविधियां, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के आदान-प्रदान, खेलकूद,प्रकाशन, लर्निंग कंटेंट, लैब, लाइब्रेरी, सामाजिक सरोकार सहित विश्वविद्यालय की सुविधाओं को आपस में साझा करने के उद्देश्य से किया गया है। दोनों विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में मिलकर कार्य करेंगे। इससे प्रदेश में उच्च शिक्षा की दिशा को नया आयाम मिलेगा ।
इस संबंध में डॉ. सी व्ही रमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रवि प्रकाश दुबे ने बताया कि शहीद पटेल विश्वविद्यालय प्रदेश का नई उर्जा और नई सोच से भरा विश्वविद्यालय है। यहां शिक्षा, शोध, अकादमिक गतिविधियां, खेलकूद सहित विभिन्न क्षेत्रों में नए आयाम गढ़े जा रहे हैं। रिसर्च के क्षेत्र में भी निरंतर कार्य हो रहे हैं। निश्चित रूप से सीवीआरयू का शहीद नंदकुमार पटेल विवि के साथ जुडऩे से विद्यार्थियों और प्राध्यापकों को लाभ मिलेगा। ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्र के विद्यार्थियों को नए अवसर भी प्राप्त होंगे, साथ ही शोध, अध्ययन एवं अध्यापन के क्षेत्र में नई दिशा प्राप्त होगी। इस अवसर पर प्रो. पटेरिया ने कहा कि सीवीआरयू निजी क्षेत्र में भारत के प्रमुख विश्वविद्यालयों में से एक है।