टीम इंड़िया को झटका स्लो रन रेट के चलते…
Published by- piyush nayak
तीन मैचों के वनड़े सीरीज भारतीय टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा हैं बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा हैं क्योकि स्लों रन रेट के चलते टीम इंडिया कुछ खास नहीं कर पा रहीं हैं आइसीसी आचार संहिता के चलते धीरे रन रेट के कारण
खिलाड़ियों निर्धारित समय में ओवर पुरा न करने पर खिलाड़ियो को 20 प्रतिशत का जुर्माना लगाया जाता हैं। पहले वनडे मैंच में हार का कारण बल्लेबाजों को खराब प्रर्दशन रहा हैं टीम इंडिया की बल्लेबाजी पुरे तरह फ्लॉप रहीं है अब तक पुरी टीम 41.2 ओवर पर 186 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई
राहुल टीम के लिए 73 रन की अहम पारी खेली गई और रोहित शर्मा 27 रन और श्रेयस अय्यर 24 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया 187 रन को गेंदबाजों ने डिफेंड करने के कोशिश पुरी तरह किया लेकिन खराब फिल्डिंग के चलते टीम इंडिया को हार का
करना पड़ा हैं केएल राहुल ने तो मेहदी हसन का आसान कैच छोड दिया जिसके चलते हसन ने आक्रमक पारी खेलना शुरु कर दिया। मेहदी हसन मिराज और मुस्तफिजुर रहमान अर्धशतकीय पारी खेल कर जीत हासिल कर लिया