निर्देशक रुनझुन जैन ने की अग्रसेन महाविद्यालय के पत्रकारिता के छात्रों से मुलाक़ात
छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। योगदान देने वाले 21 कलाकारों को सम्मानित किया।
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
राजधानी के दीनदयाल सभागार में 14-15 अक्टूबर को आयोजित रायपुर कला, साहित्य एवं फिल्म महोत्सव का समापन हुआ।
कार्यक्रम की आयोजक एवं क्यूरेटर प्रीति उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन बोर्ड विभाग के सहयोग से आयोजित “रायपुर कला साहित्य एवं महोत्सव” में प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक अनुराग बसु के समय भी कई भावुक क्षण आए। छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। योगदान देने वाले 21 कलाकारों को सम्मानित किया।
रूंझुन जैन द्वारा निर्देशित और मनोज वर्मा द्वारा निर्मित लघु फिल्म “पिचकारी” तालियों और आंखों में आंसू लाने में सफल रही। युवा निर्देशक रुंझुन जैन ने दर्शकों के जिज्ञासु प्रश्नों का बड़े आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिया।
इसके साथ ही निर्देशक रुनझुन जैन ने अग्रसेन महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के छात्रों के मुलाक़ात की. इस मुलाक़ात में पत्रकारिता विभाग के प्रोफेसर राहुल तिवारी, प्रोफेसर हेमंत सहगल, प्रोफेसर सुरभि अग्रवाल समेत स्टूडेंट चंद्रप्रकाश श्रीवास, राज कमल पटेल, भावेश पटेल, ख़ुशी सुहेल अशरफी, सीमा उपाध्याय, लीशा ढ़िगे, यामिनी, दीपमाला, कामिनी सहित अन्य छात्रो और भविष्य के होने वाले भावी पत्रकारों के मुलाक़ात कर उनके सवालो का सहजता से उत्तर दिया।