सामने आया SUV का नया नाम, सुनकर आएगी महाभारत की याद
Anand Mahindra को मिल ही गया अपनी नई SUV का नाम, सुनकर आ जाएगी 'महाभारत' की याद
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
Anand Mahindra Scorpio N : महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को वाहन पसंद हैं। वह ट्विटर पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह जब भी कार खरीदते हैं तो जनता से पूछकर अपना नाम रखते हैं। हाल ही में उन्हें नई स्कॉर्पियो एन की डिलीवरी मिली। उन्होंने ट्विटर पर डिलीवरी की तस्वीर शेयर की और लोगों से नाम की सलाह भी मांगी। फिर क्या था नाम बताने के लिए कमेंट्स की बाढ़ आ गई। अब आखिरकार आनंद महिंद्रा को अपने वाहन का सही नाम मिल गया है, जिसकी घोषणा उन्होंने ट्विटर पर की।
भीम नाम का हुआ चुनाव
आनंद महिंद्रा की स्कॉर्पियो का नाम भीम होगा। काफी कमेंट्स के बाद उन्होंने दो नाम चुने थे. ये दो नाम भीम और बिच्छू थे। इसके लिए उन्होंने एक पोल किया और लोगों से किसी एक को चुनने को कहा। भीम नाम को सबसे ज्यादा वोट मिले। इस नाम पर करीब 77 फीसदी लोगों ने वोट किया. अब एक अन्य ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने लिखा, ”यह एक तरफा था… भीम. मेरा लाल भीम… सुझाव के लिए धन्यवाद..” बता दें कि आनंद महिंद्रा की स्कॉर्पियो लाल रंग की है.
SUV पर तगड़ी है वेटिंग
बता दें कि Mahindra Scorpio-N पर 2 साल का वेटिंग पीरियड (सिर्फ Z8 और Z6 वेरिएंट) है। SUV के टॉप ट्रिम Z8L का वेटिंग पीरियड 20
महीने का है। नई स्कॉर्पियो एन की डिलीवरी 26 सितंबर 2022 से शुरू की गई थी। कंपनी पहले ही कह चुकी है कि टॉप-एंड Z8L वेरिएंट को प्राथमिकता के आधार पर डिलीवर किया जाएगा। गौरतलब है कि बुकिंग विंडो खुलने के महज 30 मिनट में एसयूवी की 1 लाख बुकिंग हो चुकी थी। यह 2.0L टर्बो पेट्रोल और 2.2L डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों में आता है।