सीएम के सम्बोधन के दौरान ही निकल आया सांप…
चंबा: सीएम जयराम के संबोधन के दौरान निकला सांप, छात्रों में अफरातफरी
( PUBILSHED BY – SEEMA UPADHYAY )
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के संबोधन के दौरान पंडाल में एक सांप निकला. सांप को देखकर छात्रों में दहशत फैल गई। वन विभाग के कर्मचारियों ने कुछ ही देर में सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपने संबोधन की शुरुआत की। चंबा में विज्ञान संग्रहालय के उद्घाटन पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि देश में 75 विज्ञान संग्रहालय स्थापित किए जाएंगे.
चंबा जिले में बच्चों के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहला विज्ञान संग्रहालय खोला गया है। यह ऐतिहासिक विद्यालय वर्ष 1863 में खुला। सीएम जय राम ठाकुर ने कहा कि यह बच्चों का वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेरे दुनिया में आने से 102 साल पहले खोला गया था। सीएम जयराम ने कहा कि आकांक्षी जिला चंबा से साइंस म्यूजियम की शुरुआत हो चुकी है.
इसके लिए मैं सभी को बधाई देता हूं। सीएम जयराम ने कहा कि 15 अगस्त 2018 को जब मैं चंबा आया तो मुझे इस स्कूल के बारे में पता नहीं था. जब मैं गलियों से होते हुए इस स्कूल में पहुंचा तो मुझे लगा कि इस स्कूल का अपना एक अलग ही महत्व है। यहां से शिक्षा प्राप्त कर कई छात्र देश व प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं।