आदिपुरुष : क्या रावण ने इस्लाम कुबूल कर लिया?
Adipurush: ‘रामायण के रावण ने इस्लाम कुबूल कर लिया? हिन्दुओं की भावना को आहत किया है’
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
Ravan Looks Troll in Adipurush : प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है। साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ के टीजर को लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट थी, लेकिन टीजर रिलीज होने के बाद दर्शक खुश नजर नहीं आ रहे हैं. टीजर रिलीज होने के बाद से ही आदिपुरुष में दिखाए गए रावण के किरदार को लेकर यूजर्स ने आपत्ति जताई है। न सिर्फ रावण के किरदार के लुक्स बल्कि वीएफएक्स इफेक्ट को लेकर भी जमकर ट्रोलिंग शुरू हो गई है।
क्या रामायण के रावण ने मुस्लिम धर्म अपना लिया
ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ की कहानी रामायण पर आधारित है। इस फिल्म के मुख्य अभिनेता प्रभास भगवान राम की भूमिका में हैं जबकि सैफ अली खान लंकेश ने रावण की भूमिका निभाई है। लेकिन दर्शक इस फिल्म में सैफ अली खान के लुक से संतुष्ट नहीं हैं। टीजर देखने के बाद सैफ के रावण लुक को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. ट्रोलिंग के चलते ट्विटर पर रावण हैशटैग ट्रेंड करने लगा है.
ट्रोलर्स का कहना है कि रावण को शिव भक्त के रूप में देखा जाता है जबकि सैफ का रावण लुक मुगलों के कुछ खूंखार शासकों से प्रेरित लगता है। यूजर्स सैफ के इन लुक्स को उनके, अल्लाह उद्दीन खिलजी, मोहम्मद गजनी, रिजवान और भी कई मुस्लिम नामों से टैग कर रहे हैं। यूजर का कहना है कि रावण हिंदू ब्राह्मण था और इस फिल्म में सैफ मॉडर्न हेयरकट और लंबी दाढ़ी के साथ ऐसे नजर आ रहे हैं जैसे रामायण के रावण ने धर्म परिवर्तन कर इस्लाम धर्म अपना लिया हो.
रावण के वाहन पर भी फूटा फैंस का गुस्सा
फिल्म के टीजर में सैफ अली खान को एक विशालकाय राक्षसी पक्षी की सवारी करते दिखाया गया है। इसको लेकर फैंस ने भी आपत्ति जताई है। एक यूजर ने लिखा है, रावण का वाहन पुष्पक था न कि राक्षस और रावण एक महान धार्मिक व्यक्ति था न कि राक्षस। इतना ही नहीं ट्रोलर्स ‘आदिपुरुष’ की तुलना रामानंद सागर की रामायण से भी कर रहे हैं. यूजर्स रामानंद सागर की रामायण को मैच की तरह कहते नजर आ रहे हैं. खासकर पुरानी रामायण के रावण की तुलना ‘आदि पुरुष’ में रावण बने सैफ अली खान से की जा रही है. और वे ‘आदि पुरुष’ में दिखाए गए रावण से हिंदू भावनाओं को आहत करने की बात भी कर रहे हैं।
VFX का उड़ रहा मजाक
टीजर देखने के बाद यूजर का कहना है कि इसे जल्दबाजी में रिलीज किया गया है. फिल्म का वीएफएक्स सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. इतने सारे यूजर्स ने कहा कि जैसे कोई कार्टून मूवी देखना। इस बारे में एक यूजर ने कहा, ‘आदिपुरुष के टीजर के बाद कह सकता हूं कि ब्रह्मास्त्र के वीएफएक्स पर काफी मेहनत की गई है.
अयान के लिए सम्मान बढ़ा। आदिपुरुष का टीजर देखने के बाद मैं थिएटर जाना चाहता हूं लेकिन वीएफएक्स पंच गायब होगा। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बड़े बजट में कार्टून फिल्म।’ एक यूजर का कहना है, ‘टीजर बहुत खराब है। यह एक एनिमेटेड फिल्म की तरह है। वीएफएक्स इतना खराब है कि कार्टून चैनलों में अच्छी फोटोग्राफी होती है। आपको बता दें कि ‘आदिपुरुष’ का पोस्टर भी यूजर्स को पसंद नहीं आया। पोस्टर को लेकर काफी ट्रोलिंग हुई थी।
आपको बता दें कि बड़े बजट की यह फिल्म अगले साल कई भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका बजट करीब 500 करोड़ रुपये है.