क्या हुआ जब एक यूजर ने अमित मिश्रा से मांगे पैसे…
Amit Mishra: '300 रुपये दे दो, गर्लफ्रेंड को घुमाना है...' अमित मिश्रा से ऑनलाइन मांगे पैसे तो क्या मिला?
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
Amit Mishra 500 Rs to Twitter User : अक्सर यूजर्स सोशल मीडिया पर अपनी शिकायतें लिखते हैं, तो कभी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों या शख्सियतों से अजीबोगरीब मांगें करते हैं। कभी पूरी होती है तो कभी अधूरी। ऐसा ही पूर्व भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा के साथ भी हुआ। एक यूजर ने ऑनलाइन अमित मिश्रा से गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए पैसे मांगे। हालांकि, यूपी के इस खिलाड़ी ने दिल नहीं तोड़ा और जितना मांगा उससे ज्यादा पैसे दिए।
आखिर क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना इस समय रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का हिस्सा हैं और इंडिया लीजेंड्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। रैना ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के खिलाफ डाइव लगाकर शानदार कैच लपका। रैना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अमित मिश्रा ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया। मिश्रा ने लिखा, ‘भाई सुरेश रैना, क्या मैं आपकी टाइम मशीन उधार ले सकता हूं? आपको पुराने दिनों की तरह क्षेत्ररक्षण करते हुए देखना वाकई मंत्रमुग्ध कर देने वाला है।
ऑनलाइन मांगे पैसे
अमित मिश्रा के इस ट्वीट पर एक यूजर ने जवाब में पैसे मांगे. उन्होंने लिखा, ‘सर, 300 रुपये ट्रांसफर करो, अपनी गर्लफ्रेंड को सैर पर ले जाना है।’ एक अन्य यूजर ने इस ट्वीट पर UPI मांगा। इसके बाद अमित मिश्रा ने उस यूजर को 500 रुपये ट्रांसफर किए। इसका स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अमित ने लिखा, ‘हो गया, डेट के लिए शुभकामनाएं.’ तब उस यूजर ने अमित मिश्रा का शुक्रिया भी अदा किया।