विद्यार्थी परिषद् ने लगायी हुंकार, उच्च शिक्षा मंत्री आओ बाहर
ABVP का यह सुविचारित मत है कि छात्रसंघ चुनाव के माध्यम से वास्तविक रूप से बेहतर नेतृत्व क्षमता रखने वाला दूरदर्शी नेतृत्व लोकतांत्रिक पटल पर सामने उभर कर आता है।
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
वर्तमान समय में देश एवं प्रदेश कोरोना त्रासदी से लगभग ऊबर चुका है। प्रदेश के समस्त विश्विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया भी अपने अंतिम चरण में है। उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा प्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों के एकेडमिक कैलेंडर के संबंध में जारी पत्र क्रमांक F- 83/2018/38-2 के अनुसार छात्रसंघ गठन संबंधी गतिविधियां 3/09/2022 से 9/09/2022 तक होनी है।
ABVP का यह सुविचारित मत है कि छात्रसंघ चुनाव के माध्यम से वास्तविक रूप से बेहतर नेतृत्व क्षमता रखने वाला दूरदर्शी नेतृत्व लोकतांत्रिक पटल पर सामने उभर कर आता है। साथ ही, इससे युवा विद्यार्थियों के मन में लोकतांत्रिक मूल्यों और आदर्शों को सीखने-समझने की व्यावहारिक दृष्टि विकसित होती है और ऐसे युवा भविष्य में समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रो में सफल नेतृत्व करते हैं।
अत: अभाविप उच्च शिक्षा मंत्री से यही मांग करती है कि प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रत्यक्ष रीति छात्रसंघ चुनावों के आयोजन हेतु जल्द से जल्द प्रक्रिया प्रारंभ की जावे अन्यथा विद्यार्थी परिषद् प्रदेशव्यापी आन्दोलन हेतु सन्नद्ध है।