टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर खाई में गिरी !
हिमाचल के कुल्लू में रविवार रात हुए हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। 10 गंभीर रूप से घायल हैं। वाहन में चालक समेत 17 लोग सवार थे।
published by -Lisha Dhige
हिमाचल के कुल्लू में रविवार रात हुए हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। 10 गंभीर रूप से घायल हैं। वाहन में चालक समेत 17 लोग सवार थे। रात करीब 8:45 बजे टेंपो यात्री गिलोरी दर्रे से घियागी की ओर जा रहा था। इस दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन गहरी खाई में गिर गया।
गुरुदेव शर्मा ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और पुलिस-प्रशासन को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने सात शव बरामद किए हैं। मरने वालों में 5 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, 5 घायलों को कुल्लू के जोनल अस्पताल और 5 को बंजार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि वाहन में सवार लोगों में आईआईटी बीएचयू वाराणसी के चार छात्र भी शामिल हैं। आईआईटी प्रशासन के मुताबिक घायलों में कानपुर निवासी निष्ठा बोदानी (30), राजस्थान के जयपुर निवासी लक्ष्य सिंह (21) और हरियाणा के फरीदाबाद निवासी ईशान गुप्ता (23) शामिल हैं। ये सभी IIT BHU में चौथे वर्ष के छात्र हैं।
लक्ष्य सिंह कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्र हैं, जबकि निष्ठा और ईशान केमिकल इंजीनियरिंग के छात्र हैं। वहीं, आईआईटी के प्रोफेसर और कर्मचारी भी घायल छात्रों की जानकारी लेने में लगे हैं। IIT प्रशासन ने कहा कि हादसे की सूचना देर से मिली, क्योंकि गड्ढे में गिरते ही छात्रों के मोबाइल फोन भी गुम हो गए.
एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा के मुताबिक छात्रा और दोनों छात्रों को चोटें आई हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. सभी बंजार के अस्पताल में भर्ती हैं। आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. पीके जैन के मुताबिक छात्रों के परिजनों से संपर्क किया गया. छात्रों के परिजन कुल्लू के लिए रवाना हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक ये सभी दिल्ली से ट्रेवल एजेंसी के वाहन से जालोरी दर्रा घूमने आए थे. बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि यात्री पर सवार सभी लोग राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के रहने वाले थे.
दूर्घटना मे घायल होने वालो के नाम
1.जय अग्रवाल (22), मध्य प्रदेश
2. ईशान (23), हरियाणा
3. अभिनय सिंह (30), उत्तर प्रदेश
4.राहुल गोस्वामी (28), हरियाणा
5. ऋषभ रानी (22), दिल्ली
6. अजय (42), उत्तर प्रदेश
7. लक्ष्य (20), राजस्थान
8.निष्ठा बदोनी (30), उत्तर प्रदेश
9. सतेजा (30), हरियाणा