Maharashtra: पेट्रोल पंप पर घटी अजीबोगरीब घटना…
Maharashtra: पेट्रोल पंप पर घटी अजीबोगरीब घटना, स्कूटी में भर दिया 55,000 का पेट्रोल!
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
पेट्रोल पंपों पर कम पेट्रोल भरने की शिकायतें अक्सर आती रहती हैं, लेकिन महाराष्ट्र के ठाणे में तो यह हैरतअंगेज हो गया है. यहां एक स्कूटी में पेट्रोल भरने के लिए ग्राहक से 55,000 रुपये वसूले गए। वहीं, ग्राहक ने महज 550 रुपये में पेट्रोल भरवाया था. मामला सामने आते ही पेट्रोल पंप संचालक भी हड़बड़ा गया. बाद में गलती सुधार कर शेष राशि ग्राहक के खाते में वापस कर दी गई।
दरअसल, एक ग्राहक होंडा की एक्टिवा स्कूटी में पेट्रोल भरने के लिए ठाणे के पेट्रोल पंप पर पहुंचा। उसने 550 रुपये का पेट्रोल भरा, लेकिन जब उसने ऑनलाइन भुगतान किया, तो पता चला कि उसके खाते से 55,000 रुपये काट लिए गए थे। इसके बाद उन्होंने पेट्रोल पंप संचालक से शिकायत की।
अटेंडेंट की गलती से हुआ पेमेंट
अब ज्यादातर पेट्रोल पंपों पर क्यूआर कोट के जरिए डिजिटल पेमेंट की जा रही है। यहां भी डिजिटल पेमेंट का मामला सामने आया। दरअसल, पेट्रोल भरने के बाद पेट्रोल पंप अटेंडेंट ने गलती से 55,000 रुपये का क्यूआर कोड जेनरेट कर दिया। ग्राहक ने भुगतान किया तो हकीकत सामने आई।