Kohli की ऐसी कौन सी नस पकड़ बैठे हैं Zampa….
Virat Kohli vs Adam Zampa: कोहली की ऐसी कौन सी नस पकड़ बैठे हैं जम्पा, जो खेल ही नहीं पाते विराट
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
भले ही विराट कोहली की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। उनके पास दुनिया के किसी भी मैदान पर रन बनाने की ताकत है। उनके सामने बड़े से बड़ा गेंदबाज भी दबाव में आ जाता, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के 30 साल के इस लेग स्पिनर के सामने वह पानी मांगते नजर आते हैं. वाइट बॉल फॉर्मेट में यह 8वीं बार था, जब कोहली एडम ज़म्पा के जाल में फंस गए। तेज गेंद पर फ्लिक शॉट मारने में विराट पूरी तरह चूक गए और अपना विकेट गंवा बैठे।
ऐसे हुए चारों खाने चित
पांचवें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाने के बाद कोहली का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया था। इससे पहले भी उन्होंने एक चौका लगाया था. 5 गेंदों में 11 रन की पारी खेली. जम्पा की दूसरी गेंद पर स्टेप्स का इस्तेमाल करते हुए मिडविकेट की तरफ खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद मुड़ी नहीं और सीधी जाकर लेग स्टंप से जा टकराई.
पुराने दोस्त हैं विराट-जम्पा
वैसे भी विराट कोहली और एडम जम्पा पुराने दोस्त हैं। ऑस्ट्रेलियाई लेगी आईपीएल में विराट की टीम आरसीबी के लिए खेलती थी। ऐसे में जम्पा ने नेट्स में कोहली को काफी गेंदबाजी की है। दोनों एक-दूसरे की कमजोरियों और ताकत को अच्छी तरह से पहचानते हैं, लेकिन एडम 2020 से आईपीएल नहीं खेल रहे हैं। 2022 की मेगा नीलामी में भी उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा।