Kangra: 15 दिनों से पीने के पानी की आपूर्ति बाधित
Kangra: 15 दिनों से पीने के पानी की आपूर्ति बाधित, बठरा के लोग परेशान
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
जल शक्ति विभाग अनुमंडल डाडासीबा अंतर्गत पंचायत बथरा में पाइप लाइन बिछाने का कार्य पिछले 15 दिनों से बाधित है. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी दिनेश कुमार, कुलदीप सिंह, जोगिंदर सिंह, मुल्ख राज, सुदर्शन सिंह, राचपाल सिंह, विनोद शर्मा आदि का कहना है कि लगभग दो सप्ताह से ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति नहीं की गई है. इससे मजबूर होकर टैंकर से पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग ने सिर्फ 700 मीटर पाइप लाइन बिछाने में ही इतना समय लगा दिया है. इससे सभी ग्रामीण परेशान हैं।
उधर, गांव रेखा, नीलम, सुदेश, लीला देवी, राजरानी, कांता देवी आदि की महिलाओं ने कहा कि जलापूर्ति नहीं होने से बड़ी समस्या है. यदि पाइप लाइन बिछाने में इतना समय लगना था तो विभाग को पानी की आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी। इस संबंध में पंचायत प्रधान सुनीता कुमारी ने बताया कि जल शक्ति विभाग को पानी की समस्या से अवगत करा दिया गया है.
उनसे अनुरोध किया गया कि जब तक पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हो जाती है तब तक पेलजाल पानी के टैंकर भेजकर ग्रामीणों को भेजने की व्यवस्था की जाए. इसके बावजूद विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। उधर, जल शक्ति विभाग दादासिबा के सहायक अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि पाइपलाइन बिछाने का काम जारी है. जल्द ही जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी।