शाहरुख की ’जवान’ में थलापति विजय की एंट्री कन्फर्म!
शाहरुख खान की ’जवान’ में थलापति विजय की एंट्री कन्फर्म! चर्चा में डायरेक्टर एटली की B'day पोस्ट
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
Thalapathy Vijay’s special role in ‘Jawan’: शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘जवान’ को लेकर चर्चा में हैं। तमिल फिल्म निर्देशक अरुण कुमार यानी एटली की फिल्म में वह खास अंदाज में नजर आएंगे। फिल्म के टीजर के बाद से ही यह दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
हाल ही में एटली ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया और उनके बर्थडे पर साउथ सुपरस्टार थलपति विजय और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान उन्हें विश करने पहुंचे। यहीं से चर्चा शुरू हुई कि विजय ‘जवान’ में एक विशेष भूमिका में नजर आ सकते हैं।
एटली कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बर्थडे सेलिब्रेशन की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह बीच में खड़े हैं और एक तरफ थलपति विजय और दूसरी तरफ शाहरुख खान खड़े हैं. तीनों ब्लैक आउटफिट में हैं। इस फोटो के साथ एटली ने लिखा कि मैं अपने बर्थडे पर इससे ज्यादा और क्या मांग सकता हूं।
मेरे स्तंभों के साथ मेरा अब तक का सबसे अच्छा जन्मदिन। एटली ने जैसे ही यह पोस्ट शेयर किया फैंस के बीच हड़कंप मच गया। हर कोई पूछने लगा कि क्या थलपति विजय शाहरुख खान स्टारर ‘जवान’ में भी नजर आएंगे। फिलहाल इस पर एटली ने कोई कमेंट नहीं किया है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि थलपति विजय फिल्म में खास रोल में नजर आ सकते हैं।