Cheetah in Kuno: ग्वालियर में उतरेगी फ्लाइट…
Cheetah in Kuno: नामीबिया से खास विमान में भारत आ रहे हैं चीते, जयपुर की जगह ग्वालियर में उतरेगी फ्लाइट
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कुनो नेशनल पार्क में जल्द ही देशवासियों को अफ्रीकी चीतों को देखने का मौका मिलेगा. नामीबिया में चीतों के भारत आने की तैयारी अंतिम चरण में है। सभी आठ अफ्रीकी चीतों को विशेष विमान से भारत लाया जा रहा है। विमान आज भारत के लिए नामीबिया से उड़ान भरेगा और कल ग्वालियर में उतरेगा।
चीता परियोजना के प्रमुख एसपी यादव के अनुसार, विशेष चार्टर कार्गो उड़ान, जो पहले जयपुर में उतरने वाली थी, अब ग्वालियर में उतरेगी, फिर ग्वालियर से हेलीकॉप्टर से कुनो राष्ट्रीय उद्यान श्योपुर लाया जाएगा. खास विमान की तस्वीरें हाल ही में एयरलाइन कंपनी ने ट्वीट कर शेयर की हैं। इस फ्लाइट को स्पेशल फ्लैग नंबर 118 दिया गया है। वहीं, प्लेन में चीते की आकर्षक पेंटिंग बनाई गई है।
17 सितंबर को पीएम कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे चीते
चीतों को दुनिया के किसी देश में पहली बार शिफ्ट करने का काम एयरलाइन कंपनी करने जा रही है. एयरलाइन कंपनी के लिए भी यह पल यादगार रहने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर कुनो नेशनल पार्क में बने बाड़े में चीतों को मुक्त कराकर देश की पहली चीता परियोजना का शुभारंभ करेंगे. चीतों को लेने के लिए विमान नामीबिया पहुंचा है, जिसकी पहली तस्वीर नामीबिया स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर साझा की है।