मेहता साहब बनकर आएगा ये मशहूर एक्टर ……
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मेहता साहब बनकर आएगा ये मशहूर, नाम जानकर उड़ जाएंगे होश
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
टीवी का मशहूर फैमिली कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है. इस शो में नजर आने वाले हर किरदार की अलग-अलग फैन फॉलोइंग है। इसी बीच शो ‘मेहता साहब’ में मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने की खबरों ने जोर पकड़ लिया है।
वहीं अब ऐसी खबरें सामने आई हैं कि तारक मेहता के मेकर्स ने शैलेश का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है. यह रिप्लेसमेंट कोई और नहीं बल्कि मशहूर अभिनेता सचिन श्रॉफ हैं।
Sachin Shroff के नाम पर लगी मुहर
TMKOC लगातार लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं लेकिन कई कलाकार लगातार शो से दूरी बना रहे हैं. हाल ही में शो के फैसिलिटेटर तारक मेहता का किरदार निभाने वाले एक्टर और शायर शैलेश लोढ़ा ने शो को अलविदा कह दिया.
तब से लेकर अब तक उनके रिप्लेसमेंट को लेकर कई नाम सामने आ चुके हैं, लेकिन अब आखिरकार शो को एक नया तारक मेहता मिल गया है. इस भूमिका में अब अभिनेता सचिन श्रॉफ नजर आने वाले हैं।
शुरू हो गई है शूटिंग
खबरों के मुताबिक शो के मेकर्स ने शैलेश लोढ़ा की जगह सचिन श्रॉफ को चुना है. खबरों के मुताबिक प्रोडक्शन हाउस ने न सिर्फ नए एक्टर के नाम पर मुहर लगा दी है बल्कि उन्होंने शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है. अब तक सचिन ने भी दो दिन की शूटिंग की है।
कौन हैं Sachin Shroff?
आपको बता दें कि सचिन श्रॉफ भारतीय टेलीविजन का जाना-माना नाम हैं। वह कई हिट टीवी शो और वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। हाल ही में वह बॉबी देओल स्टारर वेबसीरीज ‘आश्रम’ और टीवी शो ‘गम है किसी के प्यार में’ में नजर आए थे।