अन्य खबरें
बरसात में सड़कों का हुआ बुरा हाल, देखे तसवीरें…
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

आपके सामने दिख रही ये तस्वीर किसी तालाब की नहीं बल्कि सडकों की है. जी हां, यह सड़क की तस्वीर पाटन विधानसभा क्षेत्र अमलेश्वर का है. कच्ची सड़क होने के कारण बरसात में यहाँ की सड़कों में पानी भर जाता है और सड़के बुरी ख़राब हो जाती है.

यहाँ के निवासियों का कहना है की बरसात के मौसम में यहाँ से आना जाना तक नहीं हो पाता है क्युकी सड़कें इस क़दर ख़राब हो जाती है की उस पर चलना भी दूभर हो जाता है.

लोगो का कहना है की काफी शिकायतों के बाद भी किसी ने उनकी बात नहीं सुनी और आज तक सड़के वैसी की वैसी ही है.
