श्रीलंका में आपातकाल, पीएम आवास की दीवार पर चढ़े लोग
( published by – Seema Upadhyay )
श्रीलंका इन दिनों ऐतिहासिक आर्थिक संकट से जूझ रहा है। यहां राष्ट्रपति भवन पर लोगों ने कब्जा कर लिया है। इस बीच खबर है कि राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे आज सुबह कोलंबो से भागकर मालदीव पहुंचे हैं। वह अपनी पत्नी और दो अंगरक्षकों के साथ वायुसेना के विशेष विमान में देश से फरार हो गया है। आज गोटाबाया को भी राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देना था। राष्ट्रपति के देश छोड़ने की खबर से प्रदर्शनकारी फिर भड़क गए हैं। हजारों प्रदर्शनकारी संसद और प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंच चुके हैं। सेना और प्रदर्शनकारी आमने-सामने हैं। इस बीच श्रीलंका में इमरजेंसी लगा दी गई है।
- आसमान से की जा रही प्रदर्शनकारियों की निगरानी
श्रीलंका में सड़कों पर हालात बेकाबू हो गए हैं. हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास के बाहर जमा हो गए हैं। ऐसे में हेलीकॉप्टर के जरिए उन पर नजर रखी जा रही है. वायुसेना के हेलीकॉप्टर पीएम आवास और संसद के चारों ओर चक्कर लगा रहे हैं.
- पीएम रानिल विक्रमसिंघे को बनाया गया कार्यवाहक राष्ट्रपति
श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया है। उन्होंने देश में आपातकाल की घोषणा की। इस बीच कोलंबो की सड़कों में स्थिति बेकाबू हो गई है।