
नई दिल्ली/रायपुर। सुप्रीम कोर्ट ने चर्चित महादेव सट्टा ऐप केस में जेल में बंद 12 आरोपियों को जमानत दे दी है। सभी आरोपी पिछले ढाई साल से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद थे। जस्टिस एमएम सुदरैश और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने मामले की सुनवाई कर यह आदेश जारी किया। सुप्रीम कोर्ट के दस्तावेज प्राप्त होने के बाद आरोपियों को जेल से रिहा किया जाएगा।
जमानत पाने वालों में रितेश यादव, भारत ज्योति, विश्वजीत राय, राहुल वकटे, नीतीश दीवान, निलंबित कॉन्स्टेबल भीम सिंह यादव, अर्जुन यादव, निलंबित एएसआई चंद्रभूषण वर्मा और सतीश चंद्राकर समेत कुल 12 आरोपी शामिल हैं। इनमें कुछ आरोपी छत्तीसगढ़ के हैं तो कुछ बिहार के निवासी हैं।
याचिकाकर्ताओं की ओर से वकील गगन तिवारी ने बताया कि कोर्ट ने सभी आरोपियों को जमानत दे दी है। इस मामले में कई पुलिसकर्मी भी आरोपी बनाए गए हैं। जांच एजेंसियों ने अदालत में सभी दस्तावेज प्रस्तुत किए, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने जमानत मंजूर की। मामले में अभी भी जांच जारी है और 213 गवाहों के बयान दर्ज किए जाने हैं।