हिमाचल के बिलासपुर में बड़ा हादसा: भूस्खलन में दब गई बस, 18 की मौत

बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश)। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। झंडूता विधानसभा क्षेत्र के भालूघाट इलाके में हुए भूस्खलन के दौरान पहाड़ी से निकला भारी मलबा यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस पर जा गिरा। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। खराब मौसम और लगातार बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं।
कहां हुआ हादसा
यह हादसा बिलासपुर जिले के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के भालूघाट (भल्लू पुल) इलाके में हुआ। बताया जा रहा है कि बस मरोतन से घुमारवीं जा रही थी, तभी अचानक हुए भूस्खलन की चपेट में आ गई। बस में लगभग 30 से 35 यात्री सवार थे।
अब तक 18 शव बरामद
झंडूता के विधायक जे.आर. कटवाल ने बताया कि अब तक मलबे से 18 शव बरामद किए जा चुके हैं और तीन लोगों को जीवित बचाकर अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पहाड़ का बड़ा हिस्सा बस पर गिरने से यात्रियों के बचने की संभावना बहुत कम है।
पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक मदद का ऐलान
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक्स (X) पर पोस्ट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में उनकी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
पीएमओ के अनुसार, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बोले—झकझोर देने वाला हादसा
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस हादसे को बड़ी त्रासदी बताया। उन्होंने कहा, “भारी भूस्खलन में बस दबने की खबर ने मन को भीतर तक झकझोर दिया है।”
सीएम ने रेस्क्यू ऑपरेशन को युद्ध स्तर पर चलाने के निर्देश दिए हैं और कहा कि वे स्थानीय प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं।
अमित शाह और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया शोक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वे इस हादसे से गहरे दुखी हैं। उन्होंने बताया कि NDRF की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और बचाव कार्य में जुटी हैं।
वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताया और कहा कि उनकी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।