बरेली में तौकीर रजा के करीबी पर बुलडोजर, अवैध निर्माण ढहाए, 79 गिरफ्तार

बरेली। उपद्रवी मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी के बाद प्रशासन अब उसके करीबियों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है। मंगलवार को बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने बुलडोजर चलाकर पार्षद उमान रजा का गैराज ध्वस्त कर दिया और उनकी दो दुकानें सील कर दीं। इसी दौरान तौकीर के समर्थक शराफत मियां का “हमसफर बरातघर” भी सील कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल तैनात रहा।
हाईवे पर मुठभेड़, तौकीर का साथी गिरफ्तार
दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर उपद्रव और गोतस्करी के आरोपित ताजिम को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। पैर में गोली लगने पर उसने सरेंडर कर दिया। वहीं, इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के जिलाध्यक्ष शमशाद समेत 16 अन्य गिरफ्तार किए गए। अब तक कुल 79 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है।
मोहसिन रजा का मकान और उमान रजा का कब्जा
टीम ने तौकीर के बहनोई मोहसिन रजा के 600 वर्गगज मकान पर भी कार्रवाई की तैयारी की, लेकिन उसने कोर्ट से स्टे का दावा किया। वहीं पार्षद उमान रजा ने नाले और सड़क की जमीन पर गैराज और ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन बना लिया था, जिसे ढहा दिया गया।
हमसफर बरातघर सील, दशहरे बाद ध्वस्तीकरण
शराफत मियां का 1000 वर्गगज में बना “हमसफर बरातघर” बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण किया गया था। पिछले वर्ष ध्वस्तीकरण आदेश के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई थी। अब प्राधिकरण ने इसे सील कर दिया है और दशहरे के बाद ध्वस्तीकरण का ऐलान किया है।
फरहत और आरिफ के मकान भी निशाने पर
तौकीर के पूर्व जिलाध्यक्ष फरहत का मकान भी अवैध पाया गया है। बीडीए ने नोटिस जारी कर दो दिन में मकान खाली करने को कहा है। तौकीर के एक अन्य करीबी आरिफ का “फाहम लान” भी प्रशासन की रडार पर है।
नफीस और बेटा फरमान भी मुकदमे में नामजद
संगठन का प्रवक्ता नफीस अब तक गिरफ्त से बाहर है, लेकिन उसका बेटा फरमान फेसबुक लाइव कर माहौल बिगाड़ने के आरोप में मुकदमे में नामजद किया गया है।