एशिया कप फाइनल में ट्रॉफी विवाद पर भारत का कड़ा विरोध

दुबई। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की दुबई स्थित हेडक्वार्टर में मंगलवार को हुई एनुअल जनरल मीटिंग में भारत ने एशिया कप फाइनल के दौरान विजेता टीम को ट्रॉफी न देने पर कड़ा एतराज जताया।
बैठक में BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ACC और PCB चीफ मोहसिन नकवी से सवाल किया कि विजेता टीम को औपचारिक तरीके से ट्रॉफी क्यों नहीं सौंपी गई? इस पर नकवी ने सफाई दी कि उन्हें पहले से कोई सूचना नहीं दी गई थी कि भारतीय खिलाड़ी उनसे ट्रॉफी नहीं लेंगे। नकवी ने कहा, “मैं तो वहां बिना वजह एक कार्टून की तरह खड़ा था।”
विवाद सुलझाने को बनेगी कमेटी
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान के प्रतिनिधि मिलकर इस विवाद का हल निकालेंगे। BCCI ने साफ कर दिया है कि जरूरत पड़ने पर यह मुद्दा ICC तक ले जाया जाएगा।
बिना ट्रॉफी के लौटी टीम इंडिया
भारत ने 28 सितंबर को हुए फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब जीता। पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में नकवी ट्रॉफी और मेडल देना चाहते थे, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने उनके हाथों पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बिना ट्रॉफी उठाए ही जीत का जश्न मनाया और 29 सितंबर को टीम इंडिया बिना ट्रॉफी के स्वदेश लौटी।
पहले भी बढ़े विवाद
एशिया कप के दौरान कई बार विवाद की स्थिति बनी।
- 14 सितंबर को टॉस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था।
- मैच जीतने के बाद भी भारतीय खिलाड़ी सीधे पवेलियन लौट गए थे, जिसके विरोध में पाकिस्तानी टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी।
- पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने भारतीय फैंस के सामने उंगलियों से 6-0 का इशारा किया, जिसे सोशल मीडिया पर विवादित माना गया।
यह इशारा मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के दावे से जुड़ा बताया गया, जिसमें उन्होंने 6 भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने की बात कही थी। हालांकि यह दावा कभी साबित नहीं हो सका।