करूर भगदड़: एनडीए की फैक्ट-फाइंडिंग टीम मौके पर, भाजपा सांसदों ने जताई संवेदना

रायपुर। करूर में 27 सितंबर को तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख और अभिनेता विजय के एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हुई भगदड़ की घटना के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की आठ सदस्यीय फैक्ट-फाइंडिंग टीम करूर पहुंची। भाजपा के राज्य महासचिव एपी मुरुगानंदम ने कहा कि पार्टी टीम के साथ समन्वय करेगी और सभी तथ्यों की जांच में उनका समर्थन करेगी। टीम स्थिति का विश्लेषण करेगी और कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, प्रशासन और प्रभावित परिवारों से बातचीत करेगी। इसके बाद विस्तृत रिपोर्ट भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपे जाने की संभावना है।
भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा, “हम करूर जा रहे हैं, जहां यह दुखद हादसा हुआ। हम शोक संतप्त परिवारों और अस्पताल में भर्ती लोगों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं। हम तथ्यों की जांच करेंगे और सभी संबंधित लोगों से बातचीत के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।”
भाजपा सांसद बृजलाल ने कहा कि टीम घटना स्थल पर जाएगी, पीड़ित परिवारों और अस्पताल में भर्ती लोगों से मिलेगी और तथ्य-आधारित रिपोर्ट तैयार करेगी। उन्होंने इसे “बहुत बड़ी त्रासदी” करार दिया।
सीबीआई जांच की मांग
प्रतिनिधिमंडल में शामिल राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा कि इस मामले में सीबीआई जांच होना जरूरी है, ताकि सच्चाई सामने आए। उन्होंने बताया कि वे मौके पर जाकर पीड़ित परिवारों और घायलों से मिलेंगे और प्रशासन से बातचीत करेंगे।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल पहुंचे कोयंबटूर
कांग्रेस महासचिव (संगठन) और सांसद केसी वेणुगोपाल भी घटना की जांच के लिए कोयंबटूर पहुंचे। उन्होंने करूर भगदड़ की गंभीरता पर ध्यान दिलाया।
राजद और द्रमुक की प्रतिक्रिया
राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि पिछले एक साल में इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं और मौत केवल एक आंकड़ा बन जाती है। उन्होंने चेताया कि भीड़ जुटाना आसान है, लेकिन जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं।
द्रमुक सांसद कनिमोझी ने कहा कि यह दोषारोपण का समय नहीं है। उन्होंने कहा कि नेताओं को घटनास्थल पर रहकर लोगों के साथ खड़ा होना चाहिए। अन्नाद्रमुक के राष्ट्रीय प्रवक्ता कोवई सत्यन ने कहा कि लोगों को सच्चाई जानने का अधिकार है और इस मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि द्रमुक सरकार उठाए गए कदमों को लेकर विरोधाभासी बयान दे रही है।