करूर हादसा: सोशल मीडिया पर फर्जी खबर फैलाने वाला यूट्यूबर अरेस्ट

करूर (तमिलनाडु): अभिनेता से नेता बने विजय की रैली के दौरान हुई भगदड़ ने बड़ा रूप ले लिया है। इस हादसे में अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 60 से अधिक लोग घायल हैं। घटना के बाद पुलिस ने कई स्तरों पर जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।
चेन्नै साइबर क्राइम पुलिस ने सोमवार को यूट्यूबर फेलिक्स गेराल्ड को गिरफ्तार किया। गेराल्ड ‘रेडपिक्स’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने करूर भगदड़ से जुड़ी फर्जी खबरें और भ्रामक सामग्री सोशल मीडिया पर साझा कीं। पुलिस का कहना है कि गेराल्ड ने जानबूझकर ऐसी पोस्ट डालीं, जो तनाव और अफवाह फैलाने वाली थीं।
25 लोगों पर केस, TVK जिला सचिव गिरफ्तार
पुलिस ने 25 अन्य व्यक्तियों पर भी सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने का केस दर्ज किया है। इन लोगों पर सार्वजनिक शांति भंग करने और हालात बिगाड़ने का आरोप है। अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही इन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।
इसी बीच, तमिलनाडु पुलिस ने टीवीके (तमिऴगा वेतत्री कझगम) के करूर जिला सचिव मथियाझगन को गिरफ्तार किया है। उन्हें हादसे का मुख्य आरोपी बनाया गया है।
एफआईआर में विजय का नाम नहीं, लेकिन पदाधिकारी आरोपी
पुलिस की एफआईआर में अभिनेता से नेता बने विजय का नाम सीधे तौर पर शामिल नहीं है। हालांकि, पार्टी के तीन बड़े पदाधिकारियों को आरोपी बनाया गया है—
- मथियाझगन (करूर जिला सचिव)
- बुसी जी आनंद (राज्य महासचिव)
- सीटीआर निर्मल कुमार (राज्य संयुक्त सचिव)
एफआईआर में बताया गया है कि विजय ने वेलुसामीपुरम पहुंचने से पहले अनधिकृत रोड शो किए। उनकी गाड़ी भीड़ के बीच रुकने से भगदड़ की स्थिति बनी।
आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 (गैर-इरादतन हत्या), धारा 110 (गैर-इरादतन हत्या का प्रयास), धारा 125 (जीवन को खतरे में डालना), धारा 223 (आदेश की अवज्ञा) और तमिलनाडु सार्वजनिक संपत्ति (क्षति और हानि निवारण) अधिनियम, 1992 की धारा 3 के तहत केस दर्ज किया गया है।