शिक्षा एवं रोजगार

रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट पदों के लिए निकाली भर्ती

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। आरआरबी ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के तहत ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत कुल 8875 पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिसमें ग्रेजुएट कैटेगरी में 5817 पद और अंडर ग्रेजुएट कैटेगरी में 3058 पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।


आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट वैकेंसी (कुल 5817 पद)

  • स्टेशन मास्टर – 615 पद
  • गुड्स ट्रेन मैनेजर – 3423 पद
  • ट्रैफिक असिस्टेंट (मेट्रो रेल) – 59 पद
  • चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर – 161 पद
  • जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट – 921 पद
  • सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट – 638 पद

आरआरबी एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट वैकेंसी (कुल 3058 पद)

  • ट्रेन क्लर्क – 77 पद
  • कमर्शियल कम टिकट क्लर्क – 2424 पद
  • अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट – 394 पद
  • जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट – 163 पद

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

  • अंडर ग्रेजुएट पदों के लिए न्यूनतम योग्यता – 12वीं पास
  • ग्रेजुएट पदों के लिए न्यूनतम योग्यता – स्नातक (Graduation)

आयु सीमा (Age Limit)

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 33 वर्ष
  • आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC, PwD, Ex-Servicemen) को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा।

  • सीबीटी – 1 (Computer Based Test)
  • सीबीटी – 2 (Computer Based Test)
  • हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग लागू होगी।

वेतनमान (Salary)

  • न्यूनतम वेतन : ₹19,900 प्रति माह
  • अधिकतम वेतन : ₹35,400 प्रति माह

आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • सामान्य वर्ग (General), ओबीसी (OBC), ईडब्ल्यूएस (EWS) : ₹500
  • एससी (SC), एसटी (ST), पीडब्ल्यूडी (PWD), महिला उम्मीदवार, पूर्व सैनिक : ₹250

परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

प्रश्न पत्र तीन विषयों पर आधारित होगा:

  1. सामान्य जागरूकता (General Awareness)
  2. गणित (Mathematics)
  3. रीजनिंग (Reasoning and General Intelligence)

आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)

  1. ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाएं।
  2. नई रजिस्ट्रेशन (New Registration) पर क्लिक करें।
  3. रेलवे जोन का चयन करें।
  4. Check Ability पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
  5. मांगी गई सभी जानकारी भरें।
  6. जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  7. निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
  8. आवेदन फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।
Buland Hindustan

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Chaitra Navratri 2025 : 30 march से शुरू होगा नवरात्रि के पावन पर्व Raipur Ganpati Darshan गुप्त नवरात्रि पूजा विधि Avatars of lord shiva Stationery essential that every student must have MAANG TIKKA Benefits of curd गणेश जी को अर्पित करे ये चीज़ Most Mysterious Places In India 10 Greatest Lamborghini cars ever made