
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के एक प्राइवेट मैनेजमेंट कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ यौन शोषण के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। 62 वर्षीय स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी पर 17 छात्राओं के साथ शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप हैं।
पुलिस ने उसकी अंतिम लोकेशन मुंबई में ट्रेस की है और कई टीमें उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं। देश से भागने से रोकने के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है।
एफआईआर में दर्ज छात्राओं के बयान के अनुसार, स्वामी चैतन्यानंद अक्सर छात्राओं को देर रात अपने कमरे में बुलाता और अजीब संदेश भेजता था। छात्राओं के अनुसार, ‘बेबी, आई लव यू’, ‘आई अडोर यू’, ‘आज तुम बहुत सुंदर लग रही हो’, ‘पास आओ ना’ जैसे मैसेज आधी रात के बाद भेजे जाते थे।
छात्राओं के इनकार करने पर वह फैकल्टी सदस्यों को बीच में डालकर दबाव डालता और धमकी देता कि अगर जवाब नहीं दिया तो अटेंडेंस काट दी जाएगी या परीक्षा में नंबर घटा दिए जाएंगे। एक छात्रा ने बताया कि पैर की उंगली में फ्रैक्चर होने के बाद एक्स-रे रिपोर्ट वॉट्सऐप पर भेजते ही उसे इसी तरह के संदेश मिलने लगे।
पुलिस इस मामले में जल्द कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह सक्रिय है और आरोपी की गिरफ्तारी को प्राथमिकता दे रही है।