ट्रंप का बड़ा फैसला: दवाइयों पर 100% और फर्नीचर पर 30% टैरिफ लागू

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बड़ा झटका देते हुए कई आयातित वस्तुओं पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने का एलान किया है। ट्रंप ने जिन सामानों को पहले टैरिफ मुक्त किया था, अब उन्हीं पर नया आयात शुल्क लागू होगा।
दवाइयों पर 100% टैरिफ
ट्रंप ने घोषणा की है कि एक अक्टूबर से फार्मास्यूटिकल दवाओं पर 100% आयात कर लगाया जाएगा। हालांकि, यह शुल्क उन कंपनियों पर लागू नहीं होगा, जो अमेरिका में विनिर्माण संयंत्र स्थापित कर रही हैं।
किचन और फर्नीचर भी महंगे
राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि—
- रसोई कैबिनेट और बाथरूम वैनिटी पर 50%
- असबाबवाले फर्नीचर पर 30%
- भारी ट्रकों पर 25%
आयात कर लगाया जाएगा।
मेडिकेयर और मेडिकेड पर असर
विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से पहले से ही बढ़ी हुई मुद्रास्फीति और बढ़ सकती है। स्वास्थ्य सेवाओं का खर्च बढ़ने के साथ-साथ मेडिकेयर और मेडिकेड की लागत भी बढ़ने की आशंका है। जनगणना ब्यूरो के मुताबिक, 2024 में अमेरिका ने लगभग 233 अरब डॉलर की दवाइयों और औषधीय उत्पादों का आयात किया था। ऐसे में कई दवाइयों की कीमतें दोगुनी तक हो सकती हैं।
मुद्रास्फीति बनी चुनौती
हालांकि ट्रंप का दावा है कि अब मुद्रास्फीति अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए कोई चुनौती नहीं है। लेकिन आंकड़े कुछ और ही कहते हैं। पिछले 12 महीनों में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में 2.9% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि अप्रैल में यह दर 2.3% थी।