
आरा (भोजपुर)। विधानसभा चुनाव की अधिसूचना के करीब आने के बीच राजग और महागठबंधन के सीट तालमेल पर काम जोर पकड़ रहा है। जिले में राजग के सात विधानसभा क्षेत्रों में तालमेल की स्थिति लगभग तय है। आलाकमान की हरी झंडी मिलने के बाद जिले स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन चल रहे हैं, जिनमें जहां से किस दल को उम्मीदवार उतारना है, यह तय किया जा रहा है।
वहीं, महागठबंधन में सीट तालमेल अभी स्पष्ट नहीं है। गठबंधन के स्तर पर सभी दलों की समन्वय प्रक्रिया अभी तक प्रारंभ नहीं हुई है।
राजग का पिछला रिकॉर्ड और सीट बंटवारा
2020 के विधानसभा चुनाव में भोजपुर की सात सीटों में से भाजपा ने चार और जदयू ने तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। इसमें जदयू को सभी सीटों पर हार मिली, जबकि भाजपा ने दो सीटें जीतीं। पिछले साल तरारी विधानसभा में मिली जीत के बाद भाजपा के विधायकों की संख्या जिले में तीन हो गई।
इस बार भी भाजपा और जदयू अपने पारंपरिक क्षेत्रों में ही उम्मीदवार उतारेंगे। संदेश और जगदीशपुर से जदयू के उम्मीदवार लगभग तय हो गए हैं। अगिआंव सुरक्षित क्षेत्र में दो नामों पर चर्चा चल रही है। भाजपा की चार सीटों पर फिल्डिंग तय है, लेकिन उम्मीदवार के नाम पर अभी असमंजस है।
महागठबंधन में सीटों को लेकर विवाद
महागठबंधन में राजद, कांग्रेस और भाकपा माले की दावेदारी को लेकर असमंजस है। संदेश, शाहपुर और बड़हरा में राजद का दावा लगभग तय है। अगिआंव और तरारी से भाकपा माले की उम्मीदवारी तय मानी जा रही है। जगदीशपुर में राजद की जीत हुई थी, लेकिन कांग्रेस आरा सीट पर दावा कर रही है। इसके परिणामस्वरूप राजद को बड़ा त्याग करना पड़ सकता है।
राज्य स्तर पर होने वाले सीटों के तालमेल पर दोनों गठबंधनों की आशा और अपेक्षा निर्भर करती है।