स्टॉक स्प्लिट के बाद अदाणी पावर में उतार-चढ़ाव, शेयर 19% उछला

नई दिल्ली। सोमवार के कारोबार में अदाणी पावर लिमिटेड (Adani Power) के शेयर में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कंपनी का शेयर पहले करीब 80% की गिरावट के साथ खुला और फिर 19% की तेजी दर्ज की।
दरअसल, कंपनी ने 1:5 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) का ऐलान किया था। इसका मतलब है कि हर 1 शेयर अब 5 हिस्सों में बंट गया और शेयरधारकों के पास शेयरों की संख्या बढ़ गई। इसके लिए 22 सितंबर को रिकॉर्ड डेट घोषित की गई थी। स्टॉक स्प्लिट जिस रेशियो में होता है, उसी अनुपात में शेयर का बाजार भाव घट जाता है। इसी वजह से शुरुआत में शेयर गिरावट के साथ खुला।
तेजी की ओर लौटा शेयर
गिरावट के बाद शेयर में जोरदार उछाल आया और बीएसई पर यह पिछले क्लोजिंग लेवल 147.90 रुपये के मुकाबले 19% चढ़कर 168.50 रुपये के हाई तक पहुंच गया।
सेबी से राहत और निवेशकों की उम्मीदें
हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों को सेबी द्वारा खारिज करने के बाद से अदाणी ग्रुप के शेयर पहले से ही चर्चा में थे। अब स्टॉक स्प्लिट के जरिए अदाणी पावर का मकसद शेयरों को और किफायती बनाना और रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ाना है।