H-1B वीजा विवाद के बीच पीयूष गोयल अमेरिका रवाना, फिर शुरू हो सकती है बातचीत

नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के रिश्तों में हाल ही में आई खटास के बीच अब एक सकारात्मक संकेत मिला है। दोनों देशों के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत फिर से शुरू होने की संभावना है। इसी क्रम में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 22 सितंबर को अमेरिका रवाना होंगे।
अमेरिकी टीम से मुलाकात की तैयारी
सूत्रों के अनुसार, अमेरिका में भारत का प्रतिनिधिमंडल अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात करेगा। दोनों पक्ष इस दौरान लंबित पड़े ट्रेड डील को मूर्त रूप देने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे।
टैरिफ विवाद के बाद पहला दौरा
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ स्पेशल सचिव राजेश अग्रवाल भी अमेरिका जाएंगे। गौरतलब है कि 16 सितंबर को अग्रवाल की टीम ने अमेरिका का दौरा किया था, जिसमें ट्रेड डील पर सकारात्मक बातचीत हुई थी। अब पहली बार केंद्रीय मंत्री स्तर पर बातचीत होगी।
यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब अमेरिका ने H-1B वीजा फीस को 1,00,000 डॉलर तक बढ़ाने का ऐलान किया है। इस फैसले से भारतीय आईटी और टेक्नोलॉजी सेक्टर को बड़ा झटका लगने की आशंका है।
पिछली बैठक का संदर्भ
पिछले हफ्ते भारत की ओर से राजेश अग्रवाल और अमेरिका की ओर से ब्रेनडन लिंच की टीम के बीच बातचीत हुई थी। वहीं, अमेरिका द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाने के बाद यह पहला मौका है जब कोई केंद्रीय मंत्री अमेरिका का दौरा करने जा रहे हैं।