
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने बड़ी जीत दर्ज की है। आर्यन मान अध्यक्ष चुने गए हैं। चुनाव से पहले NSUI की उम्मीदवार जॉक्लिन चौधरी के प्रचार अभियान को देखकर उनकी जीत की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन आखिरी दिनों में बाज़ी पलट गई।
इंटरनेट पर चलाए गए डिजिटल कैंपेन और ABVP कार्यकर्ताओं के ज़मीनी प्रयासों ने संगठन की स्थिति मजबूत कर दी। खासतौर पर हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के गीत ने आर्यन मान के प्रचार अभियान को नई ऊर्जा दी। इस गीत का वॉइसओवर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर तेजी से वायरल हुआ, जिससे नई जेनरेशन-Z वोटरों में उनकी पकड़ मज़बूत हुई।
चुनाव से पहले कई बॉलीवुड कलाकारों ने भी आर्यन मान के समर्थन में अपील की। मासूम शर्मा खुद कॉलेज कैंपस में उनके लिए प्रचार करते नज़र आए। संयुक्त सचिव पद की विजेता दीपिका झा को भी इससे लाभ मिला और उन्होंने NSUI के लवकुश को मात दी। कुणाल चौधरी ने भी कड़ी मेहनत से जीत दर्ज की।
चुनाव से कुछ महीने पहले दिल्ली सरकार ने ABVP के दबाव के बाद 25 यू-स्पेशल बसें शुरू कीं और छात्राओं के लिए रियायती मेट्रो पास की घोषणा हुई। इसका सीधा असर मतदान पर दिखा। पिछले साल अध्यक्ष पद की हार से निराश संगठन ने इस बार पूरी ताक़त झोंक दी।
ABVP ने 16 दिनों की हड़ताल कर केंद्रीकृत छात्रावास व्यवस्था लागू करवाई, जिससे नए छात्रों का झुकाव संगठन की ओर बढ़ा। इस बार छपे हुए पर्चों पर प्रतिबंध था, तो कार्यकर्ताओं ने 20,000 हस्तलिखित पर्चे तैयार कर “वॉल्स ऑफ डेमोक्रेसी” पर चिपकाए। साथ ही, इंटरनेट मीडिया टीम ने रील्स और AI-आधारित एनिमेटेड वीडियो बनाकर प्रचार किया।
21 राउंड की मतगणना में NSUI की उम्मीदवार जॉक्लिन एक भी राउंड में आगे नहीं निकल पाईं। आठवें राउंड तक आर्यन मान ने 5,068 वोटों की बढ़त बना ली थी, जिससे उनकी ऐतिहासिक जीत तय हो गई।