जुबीन गर्ग के निधन की असली वजह सामने आई, पत्नी ने तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली। ब्लॉकबस्टर हिट गाने “या अली” से लोकप्रिय हुए सिंगर जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को निधन हो गया। इस अचानक निधन ने पूरे देश को, खासकर असम को, गहरे शोक में डाल दिया। सिंगापुर में चौथे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करने पहुंचे जुबीन गर्ग की मौत को लेकर शुरू में स्कूबा डाइविंग दुर्घटना की बात कही गई थी।
हालांकि, उनकी पत्नी गरिमा सैकिया ने इन दावों को खारिज करते हुए असली वजह बताई। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जुबीन अपने ड्रमर शेखर और सिद्धार्थ सहित सात-आठ अन्य लोगों के साथ याच से सिंगापुर के एक द्वीप पर गए थे। सभी ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी। तैराकी के दौरान जब जुबीन दोबारा पानी में उतरे, तभी उन्हें दौरा पड़ गया।
गरिमा सैकिया ने बताया कि यह पहली बार नहीं था, इससे पहले भी कई बार जुबीन को दौरे आ चुके थे। सिंगापुर में भी एक बार उन्हें दौरा पड़ा था, लेकिन तत्काल अस्पताल पहुंचाने से उनकी जान बच गई थी। इस बार हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सका।
जुबीन गर्ग असम के सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा कमाई करने वाले गायकों में गिने जाते थे। उन्होंने असमिया, हिंदी, बंगाली और नेपाली सहित 40 से ज्यादा भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए थे।