ट्रंप की धमकी फेल, भारत से स्मार्टफोन एक्सपोर्ट 1 लाख करोड़ पार

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बावजूद भारत में आईफोन प्रोडक्शन और तेज हो गया है। चालू वित्तीय वर्ष के पहले पांच महीनों में ही भारत से स्मार्टफोन का एक्सपोर्ट 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। यह पिछले साल की तुलना में 55% अधिक है।
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल के वेंडर्स टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और फॉक्सकॉन ने अकेले 75,000 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन एक्सपोर्ट किए। वित्तीय वर्ष 2023 में जहां कुल 90,000 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन निर्यात हुए थे, वहीं इस बार सिर्फ पांच महीनों में ही यह आंकड़ा पार हो गया है।
सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम ने इसमें अहम भूमिका निभाई है। 2021 में जहां वैल्यू एडिशन 5-6% था, वहीं 2025 में यह 19% तक पहुंच गया। अनुमान है कि इस साल स्मार्टफोन का एक्सपोर्ट 30-35 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है, जबकि पिछले साल यह 24 अरब डॉलर था।
भारत ने पिछले 11 सालों में लंबी छलांग लगाई है। 2015 में स्मार्टफोन निर्यात के मामले में भारत 167वें स्थान पर था, जबकि 2025 में शीर्ष देशों में शामिल हो गया। पिछले साल भारत ने 2 लाख करोड़ रुपये के स्मार्टफोन एक्सपोर्ट किए थे।