नेपाल में #NepoKids ट्रेंड: युवाओं के गुस्से से हिली ओली सरकार

नई दिल्ली। नेपाल में युवाओं का गुस्सा भड़क उठा है। राजनेताओं के बच्चों की शानो-शौकत और आम जनता की गरीबी के बीच गहरी खाई को उजागर करते हुए सोशल मीडिया पर #NepoKids और #PoliticianNepoBaby जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के दबाव में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा।
युवाओं का आरोप है कि जहां आम जनता बेरोजगारी और आर्थिक संकट से जूझ रही है, वहीं नेताओं के बच्चे लग्जरी कारों, महंगे हैंडबैग और विदेश यात्राओं में मस्त हैं।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बिरोध खातीवाड़ा की बेटी और मिस नेपाल रह चुकी श्रृंखला खातीवाड़ा, पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की बहू शिवना श्रेष्ठा और पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड की पोती स्मिता दहल सहित कई नेपो किड्स अपनी आलीशान लाइफस्टाइल को लेकर निशाने पर हैं।
नेपाली प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आम जनता की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है, लेकिन नेताओं के परिवार विलासिता में डूबे हुए हैं। गुस्से से भरी भीड़ ने कुछ नेपो किड्स के घरों को भी निशाना बनाया।
इन प्रदर्शनों के दबाव में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया। ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट बताती है कि नेपाल लगातार एशिया के सबसे भ्रष्ट देशों में गिना जाता है।