राष्ट्रीय
साहिबाबाद स्टेशन पर पूर्णिया स्पेशल की लगेज बोगी में आग, यात्रियों में हड़कंप

गाज़ियाबाद: बृहस्पतिवार सुबह आनंद विहार से पूर्णिया जा रही पूर्णिया स्पेशल ट्रेन की लगेज बोगी में अचानक आग लग गई। इस हादसे में यात्रियों के लगेज के जलने की भी जानकारी सामने आई है। घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन साहिबाबाद स्टेशन पर खड़ी थी। पहले धुआं उठता दिखा और कुछ ही क्षणों में आग की लपटें बाहर निकलने लगीं, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जीआरपी सीओ सुदेश गुप्ता ने बताया कि घटना सुबह करीब सात बजे की है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई गई है।
गनीमत यह रही कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। रेलवे ने दूसरी बोगी जोड़कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया।