अंतराष्ट्रीयराजनीति
NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन बने उपराष्ट्रपति, पूर्व VP धनखड़ ने जताई खुशी

नई दिल्ली। बीते दिन उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित हुए, जिसमें NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने 452 मतों से जीत दर्ज की। उनकी जीत पर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने खुशी जाहिर की और कहा कि राधाकृष्णन के अनुभवों से उपराष्ट्रपति पद की गरिमा और अधिक बढ़ेगी।
जुलाई में इस्तीफे के बाद यह जगदीप धनखड़ का पहला सार्वजनिक बयान है। उन्होंने कहा कि सीपी राधाकृष्णन की जीत जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों के विश्वास और आत्मविश्वास को दर्शाती है।
गौरतलब है कि 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था। तब से वह न तो सार्वजनिक रूप से सामने आए और न ही कोई बयान दिया था।